कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी फिल्म ‘बेलबॉटम’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। जी हां, फिल्म के मेकर्स जितनी उम्मीद कमाई को लेकर जता रहे थे उसके मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन नही रहा। बता दें, की फिल्म को लेकर उम्मीद की गई थी रिलीज़ के पहले दिन 3 करोड़ रुपए का बिजनेस होगा लेकिन फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5-2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। हालाकि अगर फिल्म की कहानी की बात करी जाए तो दर्शकों द्वारा फिल्म की तारीफ़ की जा रही है।