चार धाम पुनर्निर्माण के लिए अभी तक 708 करोड़ जारीः सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 708 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके तहत केदारनाथ में पूर्ण व निर्माणाधीन कार्यों के लिए 409 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बदरीनाथ में पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए 245 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए 55 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में शंकराचार्य की समाधि का कार्य 20 अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा। रासुका का अधिकार जिलाधिकारियों को देने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार जो भी कदम उठा रही है, प्रदेश हित में उठा रही है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद देहरादून लौटकर मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित जनता मिलन हाल में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में चार धाम पुननिर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। केदारनाथ में पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *