नई दिल्ली। आलिया भट्ट ने ओटीटी की दुनिया में अपना दूसरा दांव खेला है और उन्होंने वेब सीरीज ‘पोचर’ के मेकर्स के साथ हाथ मिलाया है।बतौर एक्टर और निर्माता काम करने के बाद अब एक और नयी पारी खेलने जा रही हैं।
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अगली सीरीज ‘पोचर’ की घोषणा एक पोस्टर के साथ की है। इस पोस्टर में विशाल हाथी के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी और दो लोग नजर आ रहे हैं। इसके विपरीत पानी में एक छवि दिखाई दे रही है, जिसमें हाथ में कुल्हाड़ी और बन्दूक लिए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। अपनी इस ओरिजिनल सीरीज की घोषणा करते हुए मेकर्स ने लिखा, “सन्नाटे के नीचे, जंगल में होने वाली एक घातक साजिश का खुलासा होने वाला है और अब शिकारी की तलाश शुरू हो रही है। इस सीरीज के साथ ही मेकर्स ने ये बताया कि आलिया भट्ट उनकी इस सीरीज के साथ कैसे जुड़ी हुई हैं”। पोचर’ सीरीज में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि ओटीटी की दुनिया में ‘डार्लिंग्स’ से कदम रखने वाली आलिया भट्ट की ये पहली वेब सीरीज है।
Pls read:Bollywood: एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन