अफीम तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भांडाफोड़

एसटीएफ ने अफीम तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को पकड़ लिया। उनके पास से साढ़े सात किग्रा अफीम बरामद हुई है। उनके द्वारा झारखंड से उत्तराखंड में तस्करी कर लाई जा रही थी। एसटीएफ ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को किच्छा पुलिस के हवाले कर दिया है। उनके पास से बरामद ब्रेजा कार को भी सीज कर दिया है।

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ अजय कुमार ने सीओ पूर्णिमा गर्ग व निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया था। मंगलवार सायं एसटीएफ व किच्छा पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति किच्छा के पास घेराबंदी कर ब्रेजा कार नंबर यूके 06 एएक्स 5580 को रोक उसमें सवार दो लोगों को दबोच लिया। कार से सवार दो लोगों से एसटीएफ टीम ने साढ़े सात किग्रा अवैध अफीम बरामद कर ली।

पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी सिरसा फार्म चौकी सिरसा कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरीराम मल्होत्रा निवासी वार्ड नंबर 12 किच्छा बताया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड में लाकर फुटकर में बेचते थे। एसटीएफ पकड़े गए नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों से तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। एसटीएफ को कई अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर एसटीएफ नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *