पहाड़ के पानी और जवानी को देंगे सही दिशाः कोठियाल

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी तिरंगा यात्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गया। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी को सही दिशा देने का समय आ गया है। पलायन बेहतरी के लिए हो ठीक है। लेकिन मजबूरी के लिए पलायन हो रहा है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी की मंडलसेरा में आयोजित सभा में कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नव निर्माण के लिए ही आम आदमी पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। 20 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य की अवधारणा पूरी नहीं हो सकी है। राष्ट्रीय दल बारी-बारी से जनता को छलते आए हैं। पहाड़ों से निरंतर पलायन बढ़ रहा है, रोजगार की कोई नीति नहीं है। आप की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलता, पांच हजार रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। लाखों लोग अब तक फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बनवा चुके हैं। युवाओं को राह सही राह पर ले जाना है। पहाड़ में बिजली, पानी की कोई कमी नहीं है। जल, जंगल, जमीन के वह केवल चौकीदार बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *