Himachal: हिमाचल के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय, तंग मोरी की पेंट-सलवार पर रोक – The Hill News

Himachal: हिमाचल के स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय, तंग मोरी की पेंट-सलवार पर रोक

खबरें सुने
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। विद्यार्थी बालों में जेल, हाथों में नेल पॉलिश, शरीर पर टैटू और खुली या तंग मोरी की पैंट-सलवार पहनकर नहीं आ सकेंगे। राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

छात्राएं घुटने से नीचे तक स्कर्ट पहनेंगी। कमर से नीचे तक शर्ट पहनना और लंबे बाल होने पर दो चोटी बनाना अनिवार्य कर दी हैं। शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशकों को तय नियमों का नए सत्र से पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पत्र भेज दिए हैं। पहली से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले करीब साढ़े सात लाख विद्यार्थियों को नए सत्र से पहनावे में बदलाव लाना होगा। शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट है कि छात्राओं के सूट की लंबाई घुटनों से एक इंच नीचे होगी। सलवार की मोरी न तो बहुत अधिक होगी और न अधिक तंग। स्कूल शर्ट-स्कर्ट चुनते हैं तो शर्ट के कॉलर सफारी सूट जैसेे होंगे। सूट और शर्ट पूरे बाजू के बनाने होंगे। लंबी जुराबें पहननी होंगी। टाई को शर्ट के पहले बटन को बंद करते हुए लगाना होगा। लंबे बालों वाली छात्राओं को रिबन बांध कर दो चोटी करनी होगी। छोटे बाल वाली छात्राओं को हेयर बैंड के साथ हेयर पिन लगानी होगी। छात्राओं को दुपट्टा भी पहनना होगा। छात्रों को छोटे बाल रखने होंगे। सिख समुदाय के छात्रों को सफेद पटका पहनना होगा। बालों में जेल लगाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा मेकअप कर आने, आभूषण पहनने, ऊंची एड़ी के जूते या बूट पहनने पर रोक लगाई है। 

छात्रों की वर्दी के 6 विकल्प
शर्ट     पैंट
सफेद    ग्रे
सफेद     नेवी ब्लू
लाइट पीच    चाॅकलेट ब्राउन
लाइट खाकी    मिलिट्री ग्रीन
पिस्ता ग्रीन     लाइट खाकी
सफेद    लाइट ग्रे

छात्राओं की वर्दी के 6 विकल्प
सूट/सलवार
लाइट ग्रे/सफेद
नेवी ब्लू/सफेद
लाइट पीच/सफेद
मिलिट्री ग्रीन/सफेद
प पिस्ता ग्रीन/सफेद
ग्रे व मरुन चेक/सफेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *