हरिद्वार सहित कई बड़े व्यापारियों को निशाना बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़कर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। गिरोह हरिद्वार के बड़े व्यवसायियों को डरा धमका कर अवैध वसूली और जानलेवा हमले करता है। गिरोह के तार अल्मोड़ा जेल से जुड़े हुए मिले।जिस पर एसटीएफ ने सबसे पहले अल्मोड़ा जेल में छापा मारा। इस दौरान अल्मोड़ा जेल से तीन मोबाइल फोन, 4 सिम, मादक पदार्थों की खेप और 1 लाख 29 हजार रुपये बरामद किए।