रोजगार गारंटी यात्रा में कपकोट पहुंचे कर्नल कोठियाल, लोगों ने पारंपरिक तरीके से किया भव्य स्वागत

रोजगार गारंटी यात्रा के तहत आज आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल कपकोट पहुंचे । कपकोट पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया । आपको बता दें कर्नल कोठियाल अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार गारंटी देने के बाद से लगातार युवाओं से बात करने रोजगार गारंटी यात्रा के तहत भ्रमण कर रहे हैं । रोजगार गारंटी यात्रा को उत्तराखंड के घर घर में युवाओं तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा कर रहे हैं।

आप की रोजगार गारंटी यात्रा में आज कपकोट विधानसभा पहुंचने पर कर्नल अजय कोठियाल का स्थानीय लोगों ने तहसील रोड बागेश्वर में पारंपरिक तिलक अभिषेक से स्वागत किया । इसके बाद शुरू हुई रोजगार गारंटी यात्रा में शामिल हुए कर्नल कोठियाल का काफिला बाजार के बीच से निकला जहां सैकड़ों मौजूद लोगों ने कर्नल कोठियाल का अभिवादन किया। इस यात्रा में सैकड़ों आप कार्यकर्ता कपकोट विधानसभा में मौजूद रहे और 500 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला कर्नल कोठियाल के साथ मौजूद रहा। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने लोगों से मुलाकात की और उनसे रोजगार गारंटी यात्रा को लेकर बात भी की । आप की इस रोजगार गारंटी यात्रा में स्थानीय युवाओं का हुजूम उमड़ा था जो कर्नल कोठियाल से मिलने के लिए लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे। कर्नल कोठियाल ने भी युवाओं को निराश नहीं किया और युवाओं से मिलकर उन्हें उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए साथ आने का आव्हान किया।

इसके बाद कोर्ट से भराड़ी तक कर्नल कोठियाल ने एक पैदल मार्च निकाला जिसमें लोगों का भारी हुजूम देखकर कपकोट विधानसभा में आप की मजबूती का आभास हो रहा था । कपकोट की सड़कों पर सिर्फ आप कार्यकर्ता ही नजर आ रहे थे इस दौरान बच्चे महिलाएं युवा सभी अपने भावी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताबी से कर्नल कोठियाल का इंतजार करते नजर आए। कर्नल कोठियाल ने सभी लोगों का अभिवादन किया और बुजुर्गों को हाथ जोड़कर उनसे विजय श्री का आशीष लिया। रोड शो में अपने मोबाइल से तस्वीरें खींचने में स्कूली बच्चे भी उत्साहित नजर आए वहीं रोड शो के दौरान जय बद्री जय केदार,कर्नल कोठियाल अबकी बार के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।कपकोट विधानसभा भ्रमण के दौरान पूरे इलाके में आम आदमी पार्टी के चर्चे आम जनता की जुबान पर रहे। रोड शो में करीब पांच सौ गाडियां शमिल रही। इसी वजह आप का रोड शो जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना।

इससे पहले कर्नल कोठियाल के स्वागत में ,स्थानीय कलाकारों ने परंपरागत परिधान पहने कपकोट में छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति पेश की, जिसने सभी का मनमोह लिया। यहां कर्नल कोठियाल से मिलने पहुंची जनता का हुजूम देखकर कपकोट विधानसभा में आप की मजबूती का सहज आभास हो रहा था। कपकोट की सड़के पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरी थी और एक स्वर में यही आवाज पूरी विधानसभा में गूंजने लगी हमारा सीएम कैसा हो, कर्नल कोठियाल जैसा हो। स्थानीय जनता ने भी कर्नल कोठियाल को हाथ जोड़कर पूर्ण समर्थन के लिए आस्वस्थ किया।

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने सभी लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और बुजुर्गो को हाथ जोड़कर विजयश्री का आशीष लिया।

इस दौरान 11 ब्राह्मणों ने वैदिक रीति रिवाज से कर्नल कोठियाल का मंत्रो चारण से तिलक अभिषेक किया। स्थानीय आचार्य पंडितजनों ने कर्नल कोठियाल को संस्कृत में संबोधित किया और माता शारदा व जगदंबा का श्लोक उच्चारण किया, उसके बाद मां चंडी जप आह्वान किया से पूरा भराड़ी बाजार दैवीय माहौल से सराबोर हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *