देहरादून। शासन में सचिव शिक्षा का प्रभार देख रही आईएएस राधिका झा अचानक चाइल्ड केयर लीव पर छह माह के लिए अवकाश पर चली गई हैं। राधिका झा को अचानक लीव लेने की क्या जरूरत पड़ी यह अभी अस्पष्ट है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि राधिका झा ने अपने बच्चों की शिक्षा को बेहतर तरीके से करवाने के लिए लीव ली है। राधिका झा के पास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्कूली बच्चों को टैब वितरित करने की योजना को अमल में लाने का अहम जिम्मा भी था, लेकिन अभी तक इस योजना की गति नहीं बढ़ पाई थी। इस बीच उन्होंने अवकाश के लिए आवेदन कर दिया, जिससे निश्चित तौर पर योजना प्रभावित होगी। 15 अगस्त को हुई घोषणा के बाद अभी तक टैब खरीदने के लिए टेंडर तक की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। अब सचिव शिक्षा का प्रभार बीवीआरसी पुरुषोतम के पास आने से उनको नए सिरे से योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का जिम्मा रहेगा।