जोगिंद्रनगर। मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर के अपरोच रोड में 50 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो नाबालिगों की भी इस वारदात में संलिप्तता पाई गई है। आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर महिला की हत्या की थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रविवार रात को आरोपी पिकअप जीप में मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आरोपी नशे की हालत में थे। जोगिंद्रनगर के अपरोच रोड के पास रात को कुछ देर के लिए रूके। यहीं 50 वर्षीय महिला भी नशे की हालत में घूम रही थी। अपरोच रोड पर स्थित रेन शेल्टर में महिला के साथ जबरदस्ती करने लग गए। विरोध करने से गुस्से में आरोपियों ने महिला के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और महिला को वहीं छोड़कर चले गए।
सोमवार सुबह रेन शेल्टर में महिला का शव लोगों ने संदिग्ध हालत में देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान अरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल किया है। वहीं पुलिस घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को लेकर भी नियमानुसार प्रक्रिया अमल में ला रही है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: सेंटीरियो मॉल के पास कंटेनर और कार में टक्कर, सेना के अफसर की मौत