देहरादून। मंगलवार देर रात सेंटीरियो मॉल के पास भीषण सड़क हादसे में सेना एक अफसर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी, जो एयरफोर्स में अफसर है, गंभीर रूप से घायल है। हादसा एक कंटेनर के साथ कार टक्कर में हुआ। दोनों अफसर कार में सवार थे।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान श्रृजन पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई हैं। श्रृजन सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है श्रृजन पांडे साढ़े तीन साल पहले क्लेमेंटटाउन में तैनात हुए थे। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान साथी सिद्धार्थ के रूप में हुई है। सिद्धार्थ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिद्धार्थ एयरफोर्स के अधिकारी बताए जा रहे हैं।
Pls read:uttarakhand: पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा