केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला वहां की सरकार की नीयत से ही तय होता है। -20 के मैच में धामी को आखिरी ओवर में उतारा गया है. धामी काफी ‘धाकड़ बल्लेबाज’ है। मैं पुष्कर सिंह धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और कुछ कर गुजरने का जज्बा भी है।