उधमसिंहनगर। बाजपुर में NIA की टीम ने मारा छापा मारा है। खालिस्तान समर्थको को मदद पहुंचाने वाले लोगों के घर एनआईए की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एनआईए की टीम ने बाजपुर के ग्राम धंसारा में शकील अहमद के घर छापा मारा। शकील अहमद बाजपुर में एक गन हाउस चलाता है। सूत्रों के हवाले से खबर खालिस्तान समर्थकों को अवैध तरीके से असलाह अप्लाई करता है शकील अहमद, सुबह से ही NIA की टीम ने बाजपुर में डाला डेरा एनआईए की टीम कर रही पूछताछ।
यह पढ़ेंःUttarakhand: भरदूरा पट्टी के आदमखोर गुलदार का हुआ अंत, शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया