बद्री संघर्ष समिति ने चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में दो अक्तूबर को बंद का एलान किया है। समिति के अनुसार दो अक्तूबर को बद्रीश पुरी (बदरीनाथ बाजार) को बंद रखा जाएगा। शुक्रवार को चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात सुचारू रहा। यमुनोत्री धाम में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। वहीं केदारनाथ धाम के लिए फिलहाल सोनप्रयाग से 300 से अधिक यात्री रवाना हो चुके हैं। बदरीनाथ यात्रा भी जारी है। केदारनाथ धाम के लिए आज शुक्रवार से हवाई सेवा शुरू हो गई है। वहीं बदरीश संघर्ष समिति की बदरीनाथ धाम में गुरुवार शाम को बैठक हुई। इसमें बदरीनाथ धाम से जुड़े व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि चार माह बाद सरकार ने यात्रा शुरू की, लेकिन ई-पास की अनिर्वायता ने यात्रा को फीका कर दिया है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अक्तूबर का ही महीना बचा है। ऐसे में स्थानीय व्यापारी और लोग परेशान हैं।