Vikasnagar: जौनसार के गांव लखवाड़ में मकानों में आईं दरारें, दहशत में लोग – The Hill News

Vikasnagar: जौनसार के गांव लखवाड़ में मकानों में आईं दरारें, दहशत में लोग

खबरें सुने

विकासनगर: देहरादून जिले के जौनसार क्षेत्र के पर्यटन स्थल लखवाड़ गांव के मकानों में दरारें आने से ग्रामीण दहशत में हैं। बीते दिनों तहसील प्रशासन की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने गांव का भूगर्भीय सर्वे कराने की मांग की। उनका कहना था कि गांव के नीचे पानी की मात्रा अधिक होने से मकानों में दरार आ रही हैं। वहीं, एसडीएम चकराता युक्ता मिश्र ने गांव का भूगर्भीय सर्वे कराने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।

40 परिवार और लगभग 700 की आबादी वाला लखवाड़ गांव जिला मुख्यालय देहरादून से करीब 60 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां 41 वर्ष पहले भी भूधंसाव हुआ था। इसके बाद वर्ष 1998 में दोबारा भूस्खलन हुआ, जिससे कई मकानों में दरार आ गईं। तब से लेकर अब तक वर्षाकाल में मकानों पर दरार आने का सिलसिला बना हुआ है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 50 मीटर खाई में गिरा डंपर, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *