मेरठ, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश की हत्या की धमकी का पत्र भेजने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक कचहरी में एक अधिवक्ता के पास प्रैक्टिस करता है।
5 दिन पूर्व कोतवाली पुलिस को डाक से एक पत्र मिला था। इसमें कोतवाली के दो मुस्लिम युवकों के नाम लिखे थे। पत्र में अतीक अहमद को मारने का बदला लेने की बात लिखी थी। पत्र में सीएम व एसटीएफ चीफ की हत्या की धमकी दी गई थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के लिए लिखा था कि तुम अपना काम करो, हम अपना काम करेंगे।
यह पढ़ेंःUttarpradesh: इस धरती को धरती नहीं माना, मां का दर्जा दिया है- सीएम योगी