Punjab: मीत हेयर ने भू और जल संरक्षण विभाग के 18 सर्वेयरों को नियुक्ति पत्र सौंपे – The Hill News

Punjab: मीत हेयर ने भू और जल संरक्षण विभाग के 18 सर्वेयरों को नियुक्ति पत्र सौंपे

  • भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने एक साल में 30 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ दी
  • राज्य के कीमती जल स्रोतों के संरक्षण के लिए सरकार वचनबद्ध

चंडीगढ़, 3 अगस्तः

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की नौजवानों को सरकारी देने की वचनबद्धता पर चलते हुये भू और जल संरक्षण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विभाग में नये भर्ती किये गए 18 सर्वेयरों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

आज यहाँ पंजाब भवन में एक सादे परन्तु प्रभावशाली समागम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपने के समय मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की राज्य निवासियों के प्रति यह वचनबद्धता है कि सरकार स्थानीय स्तर पर ही नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवा रही है। नव-नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुये भू और जल संरक्षण मंत्री ने उनको अपनी ड्यूटी पूरी लगन और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए कहा क्योंकि उनकी तरफ से किया जाने वाला सर्वेक्षण का काम किसी भी निर्माण कार्य का मूल आधार है और अगर वह सही किया होगा तो काम भी सही ढंग से पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ भी पोस्टिंग की जा रही है, वहाँ वह समपर्ण के साथ काम करे।

मीत हेयर जिनके पास जल स्रोत विभाग का भी प्रभार है, ने आगे कहा कि सरकार राज्य के कीमती जल स्रोतों के संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान ख़ास कर भूजल के गिरते स्तर के कारण भू और जल संरक्षण और जल स्रोत विभाग की महत्तता बहुत बड़ी है और दोनों विभागों को भूजल को बचाने के लिये नयी तकनीकें विकसित करनी चाहिए। अंत में उन्होंने एक बार फिर नये भर्ती हुए नौजवानों और उनके परिवारों को जीवन में इस नये अध्याय की शुरुआत के लिए बधाई दी और उनकी नौकरी में सफलता की कामना की।

इस मौके पर बोलते हुये मुख्य भूमि पाल महिंद्र सिंह सैनी ने विभागीय परिवार में नये भर्ती हुए नौजवानों का स्वागत किया और उनको ज़िम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने का न्योता दिया।

इस मौके पर ऐक्सियन बी. एस. ढिल्लों भी उपस्थित थे।

 

pls read:Punjab: डिजिटल कर प्रशासन की मज़बूती द्वारा पंजाब कर प्रणाली में लायेगा और अधिक पारदर्शिता और कुशलता – हरपाल सिंह चीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *