देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव परिणामों में बड़ा उल्टफेर हुआ है। तीन बार से लगातार अध्यक्ष पद पर जीत रहे दीपक जोशी को इस बार करारी हार मिली है। सुनील लखेड़ा संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि राकेश जोशी महासचिव बने हैं।
यह पढ़ेंःPauri: दसवीं की छात्रा ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली