लखनऊ। कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने इस मौके पर कहा कि इस युद्ध में हमारे जांबाजों ने अपनी जांबाजी से पाकिस्तानियों को खदेड़ दिया था। वैश्विक स्तर पर भारतीय सेना का लोहा सभी ने माना था। उस दौर में कुछ सवाल भी उठे थे। लेकिन आज प्रत्येक भारतवासी की सुरक्षा की गारंटी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये नया भारत है। इस भारत में आतंकवाद और घुसपैठ के लिए कोई स्थान नहीं है।
कारगिल शहीद वाटिका में कारगिल युद्ध के बलिदानी परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, बलिदानी रायफल मैन सुनील जंग की मां बीना महत, बलिदानी लांस नायक केवल नंद द्विवेदी की पत्नी कमला द्विवेदी और बलिदानी मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा को सम्मानित भी किया।
यह पढ़ेंःNational: लोकसभा में विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दी मंजूरी