मेलबर्न में रह रहे दलबीर सिंह बताते हैं कि उनके धनिया के पौधे की ऊंचाई सात फीट साढ़े चार इंच तक पहुंच चुकी है। इससे पहले धनिया उगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उत्तराखंड के गोपाल उप्रेती के नाम रहा। जो रानीखेत के रहने वाले हैं। उन्होंने सात फीट एक इंच ऊंचा धनिया का पौधा उगाया था।
दलबीर सिंह बताते है कि यह धनिया पूरी तरह जैविक खाद से उगाया गया है। इसकी महक पास पड़ोसियों को भी अपनी ओर आकर्षित किया करती है।
मान कहते हैं कि अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने पिता गुरजंत सिंह और माता देवेंदर कौर को देते हैं । कहते हैं कि इस उपलब्धि का श्रेय उनके माता पिता को ही है जिन्होंने मुझे बागवानी कराने का कौशल सिखाया, जिनकी वजह से मुझे पौधों के रोपण की कला सीखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी सीख मिली।