कहते हैं जब हाथी गुस्से में आता है तो वह अपने आने वाली हर चीज को तबाह कर देता है । हाथी के गुस्से का एक ऐसा ही एक वीडियो तमिलनाडु से वायरल हो रहा है । आपको बता दें इस वीडियो में हाथी गुस्से में यात्रियों से भरी बस पर हमला कर रहा है और इतना ही नहीं है गुस्से में हाथी ने बस के शीशे को चकनाचूर कर दिया है जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब सरकारी बस को ड्राइवर मेट्टुपालयम ले जा रहा था । बस के अंदर एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए फुटेज में हाथी विंडशील्ड पर हमला करते और अपने दांतों से कांच को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है । इस वीडियो को तमिलनाडु सरकार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन की प्रधान सचिव सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर साझा किया, जिन्होंने तनावपूर्ण स्थिति में ड्राइवर के शांत रहने और लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की प्रशंसा की है।