बुजुर्ग से 30 लाख रुपये ठगने वाले दो आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार

देहरादून। इंश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर ज्यादा बोनस देने का झांसा देकर बुजुर्ग से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से घटना में इस्तेमाल किए गए 11 मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन और तीन डायरी (जिसमें जनता से की गई ठगी का विवरण है) बरामद किए हैं।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2021 को रायपुर निवासी हरि सिंह रावत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 फरवरी 2019 को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इंश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर 70 लाख रुपये बोनस के रूप में देने का झांसा दिया। कहा कि इसके लिए अलग-अलग शुल्क के रूप में 30 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पर बुजुर्ग ने आरोपित के दिए बैंक खातों में रकम जमा कर दी, लेकिन उन्हें बोनस नहीं मिला। पुलिस ने धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी, ई-वालेट और बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि धनराशि दिल्ली, एनसीआर व उत्तर प्रदेश के राज्यों के बैंक खातों में जमा कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *