यमन में मिला नर्क का कुआं

यमन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।आपको बता दें, कि यहां वैज्ञानिकों को खाड़ी देश यमन में नरक का कुआं (Well Of Hell) मिला है । खोजकर्ता ‘नर्क के कुएं’ के अंदर गए। ढेर सारे सांपों का झुंड और झरने मिले है । इस सिंकहोल यानी जमीन के गड्ढे को ‘जिन्नों का जेल’ और ‘पाताल का रास्ता’ भी कहा जाता है । लेकिन इसका आधिकारिक नाम बारहौत का कुआं है। यह कुआं 367 फीट गहरा है। बता दें कि बारहौत का कुआं यमन के अल-माहरा राज्य के रेगिस्तान में ओमान के बॉर्डर के पास है । हैरानी की बात ये है कि ओमान के रिसर्चर्स से पहले नरक के कुएं में कोई नहीं गया था । रिसर्चर्स को कुएं के अंदर कई झरने दिखे. वहां सांपों के कई झुंड भी मिले। रिसर्चर्स की टीम के एक सदस्य और प्रोफेसर मोहम्मद अल-किंडी ने कहा कि हम जानना चाहते थे कि कुएं के अंदर क्या है? हालांकि ये डरावना था। इस रिसर्च से हमें यमन के इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकती हैं । रिसर्चर्स को नरक के कुएं में मरे हुए जानवर और मोती भी मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *