देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि के साथ ही अंधड़ आने की जानकारी मिली है। मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। शनिवार को भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व बौछारें पड़ सकती हैं। निचले इलाकों में अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहा। दिन में चटख धूप खिली, लेकिन शाम को आंशिक बादल मंडराने लगे।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम के करवट बदले रहने की आशंका है। शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले क्षेत्रों में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। दून में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
यह पढ़ेंःUS : अमेरिका में दीवाली पर अवकाश घोषित करने की तैयारी