प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब एक लाख की इनामी होगी। लंबे समय से फरार चल रही शाइस्ता की गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस ने इनाम बढ़ाने जा रही है। माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता पर अभी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। विदेश भागने की आशंका पर उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी की गई है। 24 फरवरी को उमेश पाल सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में धूमनगंज पुलिस ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता सहित कई को नामजद किया था। कोई सुराग न मिलने पर पहले 25 हजार और फिर उसके बाद 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
यह पढ़ेंःDehradun : शादी की सालगिरह की पार्टी पर खर्च करने को बेचने निकला स्मैक, पुलिस ने धरा