नशा तस्कर को पकड़ने आई पंजाब पुलिस की टीम को भीड़ ने बदमाश समझकर घेर लिया और हाथापाई की। मौका देखकर पंजाब पुलिस की हिरासत से नशा तस्कर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इस मामले में पंजाब पुलिस की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
पंजाब के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में छुटमलपुर और रुड़की के रामपुर निवासी व्यक्ति का नाम सामने आया था। सोमवार को पंजाब पुलिस के जवान सादे कपड़ों में एके-47 रायफल से लैस होकर छुटमलपुर पहुंचे। उन्होंने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जवान उसे लेकर रामपुर गांव पहुंचे। इस दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पंजाब पुलिस को बताया कि नशा तस्कर सामने ही सड़क पर खड़ा है।इस पर पंजाब पुलिस के जवानों ने नशा तस्कर को हिरासत में ले लिया।