भारत ने छोड़े सजा पूरी कर चुके 22 पाकिस्तानी कैदी

खबरें सुने

अटारी। भारत सरकार ने सजा पूरी कर चुके 22 पाकिस्तानी कैदियों को उनके देश वापस भेज दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस पाकिस्तान भेजा गया है। उन्हें सीमा की संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह सभी आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र मिलने के बाद पाकिस्तान वापस जा सके। दरअसल, दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा ‘आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र’ जारी किया गया था, क्योंकि गिरफ्तारी के समय उनमें से किसी के पास भी किसी तरह का यात्रा दस्तावेज नहीं था।

बीते सप्ताह, पाकिस्तान की ओर से 198 भारतीय मछुआरों को भी रिहा किया गया था। इन सभी को अटारी-वाघा बॉर्डर पर ही भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था। दरअसल, यह सभी भारतीय मछुआरे पाकिस्तान के मालीर जेल में बंद थे।

यह पढ़ेंःweather update : अगले सप्ताह मौसम का यू टर्न, मैदान से पहाड़ तक बारिश का पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *