हिमाचल प्रदेश में देश का पहला क्लीन प्लांट सेंटर स्थापित होगा, जहां वायरस रहित सेब समेत अन्य फलदार पौधे तैयार होंगे। इससे बागवानों को विदेशों से महंगे पौधे आयात नहीं करने पड़ेंगे। आयातित पौधों की तुलना में 4 गुना तक सस्ते मिलेंगे, वहीं पौधों को क्वारंटाइन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बागवानों को भी पौधे सस्ते मिलेंगे। केंद्र सरकार के क्लीन प्लांट प्रोग्राम ऑफ इंडिया के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से इस केंद्र को स्थापित करने की तैयारी है। देश में 10 केंद्र स्थापित किए जाने हैं, जिन पर करीब 2,000 करोड़ खर्च होंगे। इस योजना के अध्ययन के लिए शनिवार को 12 सदस्यीय दल आस्ट्रेलिया रवाना हुआ।
कृषि मंत्रालय, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, एडीबी के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, उद्यान विभाग के निदेशक संदीप कदम, विषय विशेषज्ञ उद्यान डाॅ. शकुन राणा, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. रमल कुमार सहित अन्य अधिकारियों का यह दल मेलबर्न और सिडनी के बागवानी विश्वविद्यालय और अनुसंधान केंद्रों का दौरा कर क्लीन प्लांट सेंटर स्थापित करने के लिए जरूरी जानकारी हासिल करेगा।