लाहौर। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान ने भारतीय हवाई सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया है। लाहौर हवाई अड्डे पर भीषण बारिश के कारण नहीं उतर पाने के कारण यह विमान रास्ता भटक गया और 10 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहा। अमृतसर के पास पहुंचने के बाद पाकिस्तान लौट गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा कंपनी की मस्कट से आ रही उड़ान पीके-248 जब 4 मई की रात आठ बजे लैंडिंग के लिए लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंची तब वहां भारी बारिश हो रही थी। पायलट ने 8.05 बजे अल्लामा इकबाल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने की कोशिश की लेकिन बोइंग 777 विमान अस्थिर हो गया और लैंड नहीं कर सका। एटीसी के निर्देश पर पायलट ने गो-अराउंड अप्रोच शुरू किया लेकिन भारी बारिश और कम ऊंचाई के बीच इस दौरान वो रास्ता भटक गया। विमान रात 8.11 बजे पंजाब के बधाना थाने के पास भारतीय सीमा में प्रवेश किया। बोइंग 777 विमान जब भारतीय सीमा में घुसा तब उसकी रफ्तार 292 किलोमीटर प्रति घंटे थी और वह 13,500 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। वह अमृतसर से 37 किलोमीटर दूर ‘छिना बिधी चंद’ गांव के पास भारत में प्रवेश किया।
यह पढ़ेंःविजय दिवस से पहले रूस की यूक्रेन में ताबड़तोड़ बमबारी