देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की आज शाम को बैठक होगी। इस कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को देखते हुए पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। सूत्रों की माने तो चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते इस बैठक में पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है। राज्य में हैंप नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है, लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है।वहीं जेल नियमावली बनकर तैयार हो चुकी है. अब केवल इसे कैबिनेट की मंजूरी का ही इंतजार है. इस नियमावली में जेल में तैनात कर्मियों के ढांचे से लेकर कैदियों के लिए नियमों के शिथिलीकरण पर भी संशोधन किया गया है, लिहाजा, जल्द ही इसके कैबिनेट में आने के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है। निजी विश्व विद्यालयों की स्थापना को संशोधित नियमावली, वीआरपी-सीआरपी की नियुक्ति आउटसोर्ट से करने, मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर लिखने का अधिकार देने आदि प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।
यह पढ़ेंःमुख्य सचिव संधु ने की सरकार के दृष्टिपत्र, संकल्प 2022 की समीक्षा