देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में सूरज की तपिश ने लोगों को गर्मी से बेहाल करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। पिछले तीन दिन से तापमान लगातार 37 डिग्री के आसपास चल रहा है। सोमवार को भी राजधानी दून में तापमान 37 डिग्री के आसपास ही रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने रात में कुछ क्षेत्रों में हल्के गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना जताई है।
उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले एक सप्ताह में रविवार का दिन सबसे गर्म रहा। दिन में यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री पहुंच गया। लेकिन, देर शाम को ठंडी हवा चलने के बाद मौसम सुहावना हो गया। पर्यटक मालरोड में घूमते नजर आए।