breaking news : हाईकोर्ट से नियुक्ति का आदेश लेकर ज्वाइन करने वाले हॉफ भरतरी को शासन का झटका

खबरें सुने

देहरादून कोर्ट के आदेशों से वन विभाग के मुखिया बने राजीव भरतरी को बड़ा झटका लगा है शासन ने बिंदुवार आदेश जारी करते हुए कई विषयों पर उनके अधिकारों पर रोक लगाते हुए नीतिगत निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है

अब राजीव भरतरी के समक्ष कॉर्बेट पार्क संबंधी कोई भी फाइल प्रस्तुत नहीं होगी साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग आज पर भी उन्हें शासन से पूर्व में अनुमति लेनी होगी करीब दो पेज के शासन के आदेशों में राजीव भरतरी को निर्देश जारी किए गए है।आपको बताते चले की राजीव भरतरी भी कॉर्बेट पार्क मामले में चार्ज शीटेड है साथ ही इस माह उनका रिटायरमेंट भी हो रहा है।

यह पढ़ेंःuttarakhand : उत्तराखंड को राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनने पर हो रहा कार्य- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *