congress : करन माहरा का पलटवार, कुछ नेता कर रहे पार्टी की छवि खराब – The Hill News

congress : करन माहरा का पलटवार, कुछ नेता कर रहे पार्टी की छवि खराब

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस के सभी नेतागणों से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में बयानबाजी से बचने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में बयानबाजी के बजाय अपनी बात पार्टी के उचित फोरम में ही रखें ताकि पार्टी संगठन की छबि भी खराब न हो।

यह पढ़ेंःuttarakhand congress: प्रीतम का देवेंद्र पर वार- जिन्हें राजनीति का क ख नहीं पता, वह आज हमारे प्रभारी

 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के माध्यम से एक बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विगत कुछ समय से देखने में आया है कि पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा अपनी बात पार्टी के उचित फोरम में रखने के बजाय इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में बयानबाजी एवं टिप्पणी कर संगठन की छबि धूमिल करने के साथ ही गुटबाजी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा लगातार दिये जा रहे इस प्रकार के बयानों के कारण पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है।

करन माहरा ने कहा कि जब चम्पावत में उपचुनाव हुआ था तो कुछ नेताओं द्वारा इसी प्रकार के बयान दिये गये जिसका खामियाजा पार्टी प्रत्याशी की हार से भुगतना पडा था। आज जब पार्टी संगठन आने वाले निकाय चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा है वहीं वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी से आने वाले निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में असर पड़ेगा।

यह पढ़ेंःhemkund sahib : इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे 20 मई को

करन माहरा ने कहा कि पार्टी संगठन के जिला एवं महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति सभी वरिष्ठ नेताओं की राय लेकर की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से ऊपर नहीं है, पार्टी के जोधपुर संकल्प के अनुरूप ही पार्टी संगठन में युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेता न तो पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण बैठकों में प्रतिभाग करते हैं और न ही मांगे जाने पर समय पर सुझाव ही देते हैं परन्तु अब अपनी व्यक्तिगत महत्ताकांक्षा में अन्य लोगों के कंधे पर बन्दूक चला रहे हैं तथा मीडिया मे बने रहने के लिए इस प्रकार के बयान देकर कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी से पार्टी को पहले भी और अब भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *