प्यार और स्नेह मानो अब खत्म ही होता जा रहा है, उसकी जगह क्रोध और नफरत ने ले ली है। यूपी के बाराबंकी से खौफनाक खबर सामने आ रही है ।आपको बता दें यहां एक बड़ी बहन ने एक मामूली सी बात पर अपनी 12 साल की छोटी बहन की सिलबट्टे से मार मार कर हत्या कर दी है । खबर है कि हत्या करने के बाद बड़ी बहन ने शव को बोरे में बांध कर घर के कमरे में दफना दिया।जब घर वालों को छोटी बेटी नहीं मिली तो उसके लिए तलाशी शुरू कर दी गई । इसी बीच घरवालों को घर के एक कोने में से दुर्गंध आने लगी । जब कमरे में इधर उधर देखा गया और तलाशी ली गई तो । घर वालों की नजर बोरे में बंधी लाश पर पड़ी । घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी बहन मौके से फरार हो चुकी है ।