सेन फ्रांसिसको। विदेशों में खालिस्तान समर्थकों के धरने प्रदर्शन के जवाब में अब भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्य दूतावास के सामने शांति रैली निकाली। बता दें कि इसी हफ्ते खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमलाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की फरारी के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट
वाणिज्य दूतावास परिसर में दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इसी घटना के विरोध में भारतीय-अमेरिकियों ने शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को और उसके आसपास तिरंगा झंडा फहराया। उन्होंने अलगाववादी सिखों की गतिविधियों की भर्त्सना की। इस दौरान कुछ अलगाववादी सिख भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। हाल के महीनों में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों की ओर से भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिन्होंने इन देशों में कुछ हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है।