हो जाओ सावधान कोरोना की एक ओर लहर दस्तक

 

पूरी दुनिया अभी सही ढंग से महामारियों के दौर से उमरी भी नहीं है कि कोरोना संक्रमण के नए खतरे ने दरवाजे पर दस्तक दे दी है । आपको बता दें कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने विशेषज्ञों की चिंता और बढ़ा दी है जी हां हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने दुनिया के तमाम देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीच कोरोना के नए स्वरूपों को लेकर अध्ययन कर रही वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक नए और बेहद खतरनाक वैरिएंट के बारे में लोगों को आगाह किया है। शोधकर्ताओं ने पिछले दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के एक नए वैरिएंट R.1 की पहचान की है । शोधकर्ताओं का कहना है कि फिलहाल कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले काफी कम हैं, लेकिन लोगों को इससे विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। जिस तरह से इस वैरिएंट की प्रकृति देखने को मिली है, उस आधार पर माना जा रहा है कि यह काफी संक्रामक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *