आज के दौर मे जहां भाई, भाई का नहीं बेटा बाप को पूछता तक नहीं वही सांगली जिले में एक बेटे ने अपने पिता को सम्मान देने व उनको हमेशा हमेशा के लिए अपने पास रखने के लिए अपने मृत पिता का सिलिकॉन का एक स्टैचू बनवाया है । सोफे पर पुलिस की वर्दी में बैठे इस स्टैचू को देखकर आप एक बार के लिए धोखा भी खा सकते हैं क्योंकि सिलिकॉन का यह स्टैचू देखने में जीवित व्यक्ति लग रहा है । इसे बनवाने वाले अरुण कोरे का दावा है कि यह महाराष्ट्र का पहला सिलिकॉन स्टैच्यू है। उन्होंने इसे अपने पिता स्वर्गीय रावसाहेब शामराव कोरे की याद में बनवाया है। स्वर्गीय रावसाहेब शामराव कोरे पेशे से राज्य सरकार के आबकारी विभाग के निरीक्षक थे। पिछले साल ड्यूटी के दौरान कोरोना से उनकी मौत हो गई थी। कोली समुदाय के नेता के रूप में प्रसिद्ध रावसाहेब इलाके में दयालु छवि के नेता थे, यही कारण है कि उनकी इस प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं।