केदारनाथ धाम के इनदिनों हिमालयी फूल खिल उठे हैं।वासुकीताल क्षेत्र में नीलकमल सहित अन्य हिमालयी फूलों से खिले दिख रहे हैं। इन फूलों के खिलने से हिमालयी क्षेत्रों की सुंदरता भी बढ़ गई है। इन दिनों केदारनाथ से आठ किमी दूर स्थित वासुकीताल के आस-पास का क्षेत्र नीलकमल, सोसरिया, हेराक्लम वालिचि सहित अन्य प्रकार के हिमालयी फूलों से गुलजार है। वहीं सोसरिया का फूल केदारनाथ के हिमालयी क्षेत्र में पहली बार पाया गया है। बुग्यालों में दूर-दूर तक यह फूल खिले हुये हैं।