#joshimath : जोशीमठ में नहीं तोड़े जाएंगे आपदाग्रस्त भवन, मार्केट रेट से दिया जाएगा मुआवजा- CM Dhami – The Hill News

#joshimath : जोशीमठ में नहीं तोड़े जाएंगे आपदाग्रस्त भवन, मार्केट रेट से दिया जाएगा मुआवजा- CM Dhami

देहरादून: आपदाग्रस्त जोशीमठ शहर में भूधंसाव की जद में आए घर नहीं तोड़े जाएंगे। प्रभावितों को बाजार दर पर मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जोशीमठ पहुंचकर यह एलान किया। उन्होंने कहा, ‘किसी भी घर को तोडऩे का न कोई निर्णय हुआ है और न ऐसा कदम भविष्य में उठाया जाएगा। केवल अपरिहार्य होने पर ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी और वह भी भवन स्वामी की सहमति से। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को बाजार दर पर मुआवजा देने के लिए हितधारकों से सुझाव लेकर और जनहित में यह दर घोषित की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी बुधवार शाम को अपने सभी कार्यक्रम रद कर जोशीमठ पहुंच गए। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को फोन कर जोशीमठ की स्थिति पर अपडेट लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *