देहरादून। मोहब्बेवाला स्थित फैक्ट्री से चोर नगदी ओर कीमती सामान चोरी कर ले गए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि चोरी को लेकर संजय वर्मा निवासी चुक्खुवाला ने तहरीर दी। कहा कि उनकी फैक्ट्री मोहब्बेवाला में एल्पाइन इंडस्ट्रीज के नाम से है। आरोप लगाया कि फैक्ट्री की एक खिड़की तोड़कर चोर 75 हजार रुपए नगदी, पांच चांदी के सिक्के और औजार चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फैक्ट्री और आसपास पुलिस संदिग्धों का पता लगा रही है।