धामी सरकार ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पास

देहरादून : विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 5440.43 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। धामी सरकार ने केंद्रपोषित योजनाओं के मद में 1028 करोड़ और बाह्य सहायतित परियोजनाओं के लिए 106 करोड़ और नाबार्ड से संबंधित योजनाओं के लिए 40 करोड़ की राशि की व्यवस्था की है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार सायं सदन में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इसमें लगभग 3164 करोड़ की राशि पूंजीगत मद और 2276.43 करोड़ की राशि राजस्व मद से संबंधित है। बजट में 60 प्रतिशत धनराशि संसाधन संबद्ध है। इन योजनाओं में संसाधन सुनिश्चित होते हैं और उपलब्ध संसाधनों से खर्च किया जाता है। शेष लगभग 40 प्रतिशत धनराशि का व्यय मूल बजट में अनुमानित वेतन आदि से होने वाली बचत से किया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष का मूल बजट 65571 करोड़ का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *