ई दिल्ली. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस राखी सावंत ने जब से अपनी शादी की जानकारी लोगों को दी हैं, तब से यानी साल 2019 से ही उनके पति को लेकर ही चर्चाएं हो रही हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि राखी ने अब तक अपने पति के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी, सिवाय ये कि उनका नाम रितेश है और वह एक बिजनेसमैन हैं. राखी ने अपने पति को लेकर खुलासा किया है. राखी के पति रितेश को अब तक किसी ने नहीं देखा है, क्योंकि राखी ने आज तक रितेश की तस्वीर शेयर नहीं की, हालांकि अब राखी ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ में अपने पति के साथ घर में एंट्री कर सकती हैं. राखी ने कहा, ‘मेरे पति को बिग बॉस की तरफ से अप्रोच किया गया है और उन्होंने डिसाइड किया है कि वह पार्टिसिपेट करेंगे.’