uttarakhand news: साल का आखरी चंद्रग्रगण कल, उत्तराखंंड में दिखेगा आंशिक रूप से – The Hill News

uttarakhand news: साल का आखरी चंद्रग्रगण कल, उत्तराखंंड में दिखेगा आंशिक रूप से

देहरादून। इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण कल यानी आठ नवंबर दिन मंगलवार को रहेगा। सूर्य ग्रहण के ठीक पन्द्रह दिन बाद देव दीपावली के दिन यह चंद्र ग्रहण लगेगा। उत्तराखंड में यह आंशिक रूप से देखा जा सकेगा।

यह चंद्र ग्रहण इस साल दूसरा और आखिरी ग्रहण होगा, जिसका प्रभाव भारतीय भू-भाग पर भी पड़ेगा। ग्रहण का सूतककाल सुबह पांच बजे से शाम ग्रहणकाल तक रहेगा। इस दौरान मंदिर और मठों के पट बंद रहेंगे। रात को मंदिरों में शुद्धिकरण के बाद आरती व पूजा की जाएगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशांत राज के मुताबिक चंद्रग्रहण मेष राशि में लगेगा। उत्‍तराखंड में दोपहर दो बजकर 40 मिनट से शाम छह बजकर 20 मिनट पर चंद्रग्रहण दिखेगा। सूतक काल में दान तथा जापादि का महत्व माना गया है। ग्रहण समाप्‍त होने पर पवित्र नदियों अथवा सरोवरों में स्नान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *