मिया खलीफा जो कि एक पॉर्न स्टार भी रही है। बाद में उन्होने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी। लेकिन इसके बाद भी मियां सुर्खियों में रही, पहले मिया खलीफा ने पॉर्न इंडस्ट्री के काले राज खोले, फिर उन्होने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर कई ट्विट किए। आज मियां खलीफा एक स्पोर्ट कंपनी के लिए काम करती है। पॉर्न इंडस्ट्री के बारें में बात करते हुए मियां ने कहा कि 2014 में मैंने इंडस्ट्री ज्वाइंन की थी। उनके पहले ही वीडियो पर बवाल मच गया था। उनके पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के गंभीर आरोप लगे थे। उन्हे कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली थी। मियां ने इंडस्ट्री के बारें में बात करते हुए कहा कि वहां कई लड़कियां जबरदस्ती लाई जाती है। फिर कांट्रेक्ट के बहाने उनका फायदा उठाया जाता है। मियां ने कहा जब उन्होने कहा कि वह पॉर्न फिल्मों में काम नहीं करेंगी तो इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हे मनाने का खूल प्रयास किया। इंडस्ट्री में मुझे सिर्फ पैसे छापने की मशीन समझा जाता था। मियां ने कहा कि उन्होने सिर्फ तीन महीने पॉर्न फिल्मों में काम किया और 12 हजार डॉलर कमाए। जब मैं नौकरी के लिए निकली तो मुझे काफी परेशानी हुई। अभी वह एक स्पोर्टस कंपनी के लिए काम करती है।