देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के बाद आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाल मिठाई और उत्तराखंडी टोपी भेंट की। वायुसेना के विशेष विमान से पीएम ने जौलीग्रांट से दिल्ली की उड़ान भरी।
पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह 11 बजे केदारनाथ पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 13 किमी लंबे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। साथ ही पुनर्निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही उत्तराखंड शासन व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से बातचीत की। इसके बाद पीएम बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। वहां पूजा अर्चना के बाद पीएम माणा गांव गए। माणा देश की चीन सीमा के साथ लगा आखिरी गांव है। यहां पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। रात्रि विश्राम करने के बाद आज सुबह पीएम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए। जहां सीएम धामी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और आला अधिकारियों ने उनको विदाई दी।