बदरीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद सुबह 11.30 बजे बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना की। पीएम अपने कार्यकाल में दूसरी बार बदरीनाथ आए हैं। उन्होंने पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर के साथ हो रहे निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद पीएम मोदी चीन सीमा से सटे अंतिम गांव माणा जाएंगे। जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।