देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के एक निम्नस्तरीय बयान पर बयान सियासत गर्मा गई। दुष्यंत ने कहा था कि कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं। इस बयान का कांग्रेस समेत अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने जमकर विरोध किया और इसे घटिया मानसिकता का परिचायक बताया।
गौतम के हल्केपन से आगबबूला कांग्रेस ने सत्ताधारी दल के नेताओं को अपने भीतर झांकने की नसीहत दे डाली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ऐसी सोच भाजपा की ही हो सकती है। यद्यपि, बुधवार शाम गौतम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का उद्धरण दिया था, न कि अपनी राय रखी थी। मंदिर जाने की नीयत पर कांग्रेसियों को अपने नेता से मंशा पूछनी चाहिए।