देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पहाड़ों में बर्फवारी से मैदानों में रात और सुबह के तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों पर और शेष जनपद में कहीं कही हल्की बारिश हो सकती है। इन दिनों केदारनाथ की चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा बीते दिनों गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हिमपात हुआ। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।