उत्तराखंड एक ऐसे संकट मे है , जिसे लेकर यहां की जनता आवाज उठाने लगी है। उत्तराखंड के लोग भी अब अपने यहां हिमाचल जैसा सख्त भू-सुधार कानून चाहते हैं. कारण ये है कि उत्तराखंड की बेशकीमती जमीनों पर बाहरी धन्नासेठों का कब्जा हो रहा है राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद देवानंद ने जानकारी दी कि बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह के सभागार कक्ष में भू-कानून में संशोधन हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्राप्त प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उ०प्र० जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की विभिन्न धाराओं पर हिमाचल प्रदेश के भू-कानून के परिपेक्ष्य में चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि इस विषय में सभी संबंधित के सुझाव प्राप्त किये जायेगे तथा यथा आवश्यकता उनके साथ विचार विमर्श किया जायेगा।
बैठक में समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार (आई०ए०एस०) सेवानिवृत्त, सदस्य अरूण कुमार ढौंडियाल,आई०ए०एस० (से०नि०), डी०एस०गर्व्याल, आई०ए०एस० (से०नि०) तथा सदस्य सचिव बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम सचिव राजस्व उत्तराखण्ड शासन उपस्थित थे।