पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में लगा दस्ता 27 लाख रुपये का खाना खा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कीवी टीम की सुरक्षा में 500 से ज्यादा जवान लगे थे। सुरक्षा कारणों से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। इसके बाद से ही पड़ोसी मुल्क बेहाल है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा आकर ‘बदला लेने’ की बात करते हैं। तो कभी इमरान खान सरकार के मंत्री पूरे घटनाक्रम का ठीकरा भारत के सिर फोड़ देते हैं। पाकिस्तानी मीडिया से आई ताजा रिपोर्ट बताती है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा में लगी रही टीम के खाने-पीने पर 27 लाख रुपये का बिल आया है। एक न्यूज चैनल के अनुसार, इस्लामाबाद के एक होटल में 8 दिन तक ठहरी कीवी टीम की सुरक्षा में लगभग 500 पुलिसकर्मी लगे थे। उनके लिए दिन में दो बार बिरयानी आती थी। 8 दिन का बिल 27 लाख रुपये आया है। दोनों टीमों के रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होता, उससे पहले ही सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया।